Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम सुर्यघर योजना: 2kW के सोलर पैनल पर क्या-क्या चलाया जा सकता है? 🌞 जानें पूरी डिटेल्स 

नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे पीएम सुर्यघर योजना के बारे में, जो आपके घर को सोलर पावर से रौशन कर देगी! इस योजना के तहत, आप अपने घर की छत पर 2kW का सोलर पैनल लगवा सकते हैं। 2kW का सोलर पैनल आपको आसानी से 8-10 यूनिट प्रतिदिन दे देगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस छोटे से पैनल से आपके घर में क्या-क्या चल सकता है? चलिए, जानते जानते है डीटेल में 🤔

2kw solar panel se kya kya chalega

👉 सबसे पहले तो आप अपने घर की लाइटिंग को इस सोलर पैनल से पूरी तरह से चला सकते हैं। 💡 2kw का सोलर पैनल लगभग 8-10 LED बल्ब, 4-5 टयूबलाइट और 2-3 कूलर को आसानी से चला सकता है। इससे आपके बिजली के बिल में काफी कमी आएगी। 💸

👉 इसके अलावा आप अपने घर के छोटे उपकरण जैसे कि TV, पंखा, लैपटॉप, मोबाइल चार्जर आदि को भी इस सोलर पैनल के ज़रिए चला सकते हैं। एक 2kw का सोलर सिस्टम एक 32 इंच का LED टीवी, 2-3 पंखे और 1-2 लैपटॉप को आसानी से पॉवर दे सकता है।

👉 2kw सोलर पैनल फ्रिज जैसे उपकरणों को चलाने के लिए भी पर्याप्त है। ❄️ एक छोटा फ्रिज जो 150-200 लीटर का हो, उसे भी 2kw सोलर पैनल से चलाया जा सकता है। हालाँकि अगर आपके घर में बड़े साइज़ का फ्रिज है तो उसके लिए उच्च क्षमता वाले सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ सकती है।

👉 2kw सोलर पैनल वॉशिंग मशीन और वॉटर प्यूरीफायर जैसे मध्यम श्रेणी के उपकरणों को चलाने में भी सक्षम है। एक 2kw सोलर सिस्टम 6-7 kg कैपेसिटी वाली फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन और 8-10 लीटर कैपेसिटी वाले वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV) को पॉवर देने के लिए पर्याप्त है।

👉 2kw के सोलर पैनल से आप 1टन का AC आसानी से चला सकते है। लेकिन यह सोलर पैनल 1.5 टन और 2 टन क्षमता वाला एयर कंडीशनर (AC) को चलाने में थोड़ा कमज़ोर पड़ सकता है। ❄️ हालाँकि अगर आप AC को थोड़े समय के लिए चलाना चाहते हैं तो 2kw का सोलर सिस्टम इसके लिए भी पर्याप्त हो सकता है, बशर्ते घर के अन्य बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल बहुत कम हो।

पीएम सुर्यघर योजना के तहत, आप 60% तक की सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं। यानी, आपको सोलर पैनल लगवाने में कम खर्चा आएगा। 💰 इसके अलावा, अगर आपके पैनल से ज्यादा बिजली बनती है, तो उसे आप ग्रिड में भेज सकते हैं और अतिरिक्त पैसा भी कमा सकते हैं। 

सोलर पैनल की इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस 🛠️

इंस्टॉलेशन 

2kw के सोलर पैनल को इंस्टॉल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको एक सोलर पैनल इंस्टॉलर की मदद लेनी होगी। ये इंस्टॉलर आपके घर की छत पर पैनल्स को सही ढंग से सेट कर देंगे ताकि आपको अधिकतम सूरज की रोशनी मिल सके।

मेंटेनेंस 

सोलर पैनल्स की मेंटेनेंस बहुत ही कम होती है। आपको केवल समय-समय पर इनकी सफाई करनी होती है ताकि पैनल्स पर धूल और गंदगी न जम सके। इसके अलावा, हर 5-6 साल में एक बार इनकी जांच करवा लेना चाहिए ताकि ये सही ढंग से काम करते रहें।

सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार देती है भारी सब्सिडी

सोलर पैनल का बढ़ावा देने के लिए फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ लांच की है जिसके तहत अगर आप 1 किलोवाट (kW) का सिस्टम लगाते हैं, तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप 2 kw का सोलर पैनल लगाते है तो सरकार आपको 60,000 रुपये की सब्सिडी देगी और यदि आप 3 kw का सोलर सिस्टम अपनी छत पर लगाते है तो आपको कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 3kw से अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगाते है तब भी आपको अधिकतम 78,000 रुपये की सब्सिडी ही मिलेगी यानी की 4kw, 5kw या 10 kw का क्षमता का सोलर सिस्टम लगाने पर भी आपको अधिकतम 78,000 रुपये की सब्सिडी ही मिलेगी।    

योजना का लाभ कैसे उठाएं? 🎁

अप्लाई करें 📝

पीएम सुर्यघर योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले योजना की वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी और सब्सिडी के लिए अप्लाई करना होगा।

सब्सिडी का लाभ 💰

सब्सिडी मिलने के बाद आपको सोलर पैनल्स कम कीमत में मिल जाएंगे। इस योजना के तहत आप 50-60 % तक की सब्सिडी पा सकते हैं, जिससे आपकी इंस्टॉलेशन कॉस्ट काफी कम हो जाती है।

नतीजा 🎯

2kw का सोलर पैनल आपके घर की बेसिक जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है। इससे न केवल आपके बिजली के बिल में कमी आएगी, बल्कि आप पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं। तो देर किस बात की? आज ही पीएम सुर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाएं और अपने घर को बनाएं ऊर्जा में आत्मनिर्भर। 🌞🌿

आशा है कि यह आर्टिकल आपको मददगार लगा होगा। अगर आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछें। 😊

यह भी पढ़े – 👉 प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का फॉर्म कैसे भरें, जानें पूरी डिटेल्स ⚡️🆓

👉 पतंजलि का 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है? जानें पूरी डिटेल्स 🌞

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

9 thoughts on “पीएम सुर्यघर योजना: 2kW के सोलर पैनल पर क्या-क्या चलाया जा सकता है? 🌞 जानें पूरी डिटेल्स ”

Leave a Comment