हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के आवेदन शुरू करने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है।
कई लोग इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी कर चुके है।
उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी केस्को ने भी इस योजना के तहत सोलर पैनल लगाना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है की केस्को कंपनी 1-2kw के सोलर पर भारी सब्सिडी (75%) दे रही है।
आप 1.20 लाख का सोलर पैनल मात्र 30 हजार रुपये में खरीद सकते है।
हालांकि इतनी भारी सब्सिडी सरकार केवल 2kw तक के सोलर पैनल पर ही दे रही है।
सरकार गरीब लोगों (जिनको 1-2kw के सोलर की जरूरत है) को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कर रही है।
2 kw का सोलर पैनल महीने में 240 यूनिट बिजली बनाता है।
1 kw पैनल लगवाने के लिए सिर्फ 10 वर्ग मीटर खुली छत की जरूरत होती है।
Click Here