Pmsuryagarh.gov.in पोर्टल से करे PM Suryagarh Muft Bijli Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन (pm suryagarh gov in registration 2024)

(Pm Suryagarh gov in, pmsuryaghar gov in, suryagarh yojana, pm suryagarh yojana, pm suryagarh.gov.in, suryagarh yojana gov in, pm suryagarh gov in apply online login, pm suryagarh gov in registration, pm suryagarh gov in website, National portal for pm suryaghar yojana, suryagarh yojana online apply, muft bijli yojana online apply)

Pm Suryagarh gov in

13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ को शुरू करने के लिए Pm Suryagarh gov in पोर्टल लांच कर दिया है। इस योजना के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यह वही योजना है जिसको पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ नाम से 22 जनवरी 2024 को घोषणा की थी। इस पेज पर आपको  Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana से संबंधित सभी जानकारी जैसे Official Website, Registration, Apply online process, eligibility criteria, subsidy amount, required documents, rooftop solar scheme, benefits आदि की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। 

Pm Suryagarh gov in Portal – 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत तहत एक करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य की बात कही है। यह बताना जरूरी है कि रूफटॉप सोलर को प्रमोट करने के लिए मौजूदा मोदी सरकार ने ही एक योजना पहले से ही चलाई हुई है, जिसका नाम Rooftop Solar Scheme है।

वैसे तो इस योजना को मोदी सरकार ने वर्ष 2014 से ही शुरू किया था, जिसके तहत वर्ष 2022 तक 40,000 मेगावाट सौर क्षमता के सोलर पैनल उपभोक्ताओं की घरों की छतों पर लगाने थे, लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने की स्थिति में वर्ष 2022 में केन्द्र सरकार ने 23% सब्सिडी बढ़ाने का एलान कर दिया और 40,000 मेगावाट क्षमता के लक्ष्य को वर्ष 2026 तक खिसका दिया। इसके लिए मौजूदा मोदी सरकार ने National Portal for Rooftop Solar वर्ष 2022 में लॉन्च किया था।

इसके बाद 22 जनवरी 2024 को देशभर में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम सूर्योदय योजना’ शुरू करने की घोषणा कर दी। इसके बाद 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी योजना के तहत 1 करोड़ लोगो को (जिनके घर पर रूफटॉप सोलर लगाए जायेंगे) 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की थी।

इसके बाद 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों घोषणाओं को शुरू करने के लिए pm suryaghar gov in पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस National Portal for PM-SURYA GHAR की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ है। 

pm surya ghar portal

अब यदि आपको अपने घर पर सोलर पैनल लगाना है और 300 यूनिट बिजली फ्री लेनी हो तो आपको इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वर्तमान में देश में करीब 5 लाख रूफटॉप सोलर ही लगाए गए है। ऐसे में 1 करोड़ रूफटॉप सोलर लगाने के लिए सरकार ‘Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana’ के तहत सब्सिडी में काफी बढ़ोतरी की है। कितनी सब्सिडी बढाई गई है इसकी जानकारी आपको निचे दी गई है  

Pm Suryagarh Yojana Scheme Details

केंद्र सरकार ने 2022 तक 40,000 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा था और इसके लिए रूफटॉप  सोलर योजना 2014 में लॉन्च की थी यानी की इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली बनाई जाती है। यह बिजली उसी प्रकार की होती है जो हमें ग्रिड से प्राप्त होती है।

रूफटॉप  सोलर योजना के दूसरे चरण में सरकार ने 40,000 मेगावाट के लक्ष्य को 2026 तक के लिए खिसका दिया है और इसके लिए 22 जनवरी 2024 को ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ लॉन्च की गई है। इसके बाद 1 फरवरी को वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की।

 इसलिए 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों घोषनाओ को सम्मलित करके एक नई योजना Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana लांच कर दी है, जिसके तहत 1 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाये जायेंगे और उनको 300 यूनिट बिजली फ्री का भी लाभ मिलेगा।   

योजनालॉन्च तिथिविशेषताएँ
रूफटॉप सोलर योजना2014घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर 2022 तक 40,000 MW का लक्ष्य हासिल करना
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना22 जनवरी 20241 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाना और 2026 तक 40,000 MW का लक्ष्य हासिल करना
PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना13 फरवरी 20241 करोड़ घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाना, 300 यूनिट बिजली फ्री

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है ?

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत लोगों की छतों के ऊपर सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे। इन पैनल्स में सोलर प्लेट लगी होती है। रूफटॉप सोलर ऐसी तकनीक है जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा खींचकर बिजली बनाती है। इसके पैनल में फोटोवोल्टिक सेल्स लगे होते हैं जो की फोटो यानी सूर्य की किरणों को बिजली में बदलते हैं। इसमें सौर ऊर्जा को बिजली में तब्दील किया जाता है। इस बिजली और पावर ग्रिड से आने वाली बिजली में कोई भी अंतर नहीं होता है। यह भी वही काम करती है जो पावर ग्रिड से आने वाली बिजली काम करती है। 

pm suryoday yojana

‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के तहत केंद्र सरकार आपको रूफटॉप सोलर लगाने के लिए सब्सिडी देगी। सब्सिडी मिलाने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अपने घरों पर आसानी से रूफटॉप सोलर लगा पाएंगे। इससे आपको बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी साथ ही यदि आपके रूफटॉप सोलर में अपने घर की आवश्यकता से ज्यादा बिजली बनती है तो उस बिजली को आप सरकार को बेच भी सकते हो। ऐसे में आपको रूफटॉप सोलर लगाने से अतिरिक्त इनकम भी हो सकेगी। 

प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता (eligibility criteria)

शर्तपात्रता
नागरिकताभारत का मूल निवासी हो
बिजली कनेक्शनअनिवार्य है
बिजली बिल300 यूनिट से कम हो
छत का एरियाकम से कम 300 फुट स्क्वायर होना चाहिए
सालाना इनकम1.5 लाख से कम हो (अभी तक सरकार की तरफ से कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं आया)
बैंक अकाउंटअनिवार्य है (सब्सिडी अमाऊंट प्राप्त करने के लिए)
अन्य शर्तसरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए, घर का स्वामित्व होना चाहिए।
pm suryoday yojana

‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के लिए कौन आवेदन कर सकता है तो भारत सरकार की इस स्कीम का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग से जुड़े लोग उठा सकते हैं। इस स्कीम में वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है। हालांकि अभी तक सरकार द्वारा लांच ऑफिसियल पोर्टल में इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी 2024 को इस योजना को लॉन्च करते समय Twitter पर गरीब और मध्यम वर्ग का जिक्र किया था। ऐसे में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी को बढाया गया है। 

‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए आवेदन करते समय आपके पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए। अगर आपके पास यह जरूरी दस्तावेज नहीं है। ऐसे में आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। 

प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के लिए डॉक्यूमेंट 

वैसे National Portal for PM-SURYA GHAR पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है, इसके लिए आपको केवल अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपने घर का 6 महीने पहले तक का बिजली बिल अपलोड करना होता है।

लेकिन आपको बता दे की इस योजना के लिए सरकार ने कुछ शर्ते रखी है, हालांकि अभी तक सरकार द्वारा लांच ऑफिसियल पोर्टल में इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन आपकी घर पर बिजली आपूर्ति करने वाली डिस्कॉम कंपनी आपसे निम्न डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकती है –
आधार कार्ड
(1) आय प्रमाण पत्र
(2) घर की रजिस्ट्री
(3) पासपोर्ट फोटो
(4) बिजली बिल

प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ 

pm suryoday yojana

1.  Pm Suryagarh Yojana से बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा और आप अपने नजदीकी डिस्कॉम को बिजली बेचकर अतिरिक्त इनकम भी कर सकते है। 

2. इस योजना में आपको सोलर रूफटॉप लगाने के लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में आप अपने छत की खाली जगह को बिजली उत्पादन में यूज़ कर सकेंगे।

3. 1 करोड़ सोलर रूफटॉप लगने के बाद पर्यावरण प्रदूषण में कमी होगी क्योंकि कोयले से बिजली बनाने में भारी मात्रा में प्रदूषण होता है। 

4.   Pm Suryagarh Yojana लॉन्च होने से शेयर मार्केट में पावर स्टॉक का उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों को अतिरिक्त काम मिलेगा, जिससे बेरोजगारी में कमी देखने को मिलेगी। 

Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ‘रूफटॉप सोलर योजना’ वर्ष 2014 में लॉन्च की थी और 2022 तक 40,000 मेगावॉट क्षमता के सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 2022 तक इस लक्ष्य को प्राप्त न करने की स्थिति में केंद्र सरकार ने 23% सब्सिडी में बढ़ोतरी की थी और इसके लिए  National Portal for Rooftop Solar लॉन्च किया था ताकि 2026 तक 40,000 मेगावाट क्षमता के रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

pm suryoday yojana

इस प्रकार वर्ष 2022 के बाद ‘रूफटॉप सोलर योजना’ के तहत यदि आप 3kw तक का सोलर पैनल लगाते है तो आपको 40% की सब्सिडी दी जाती है और यदि आप 3kw-10kw तक का कोई सोलर पैनल लगाते है तो आपको 20% की सब्सिडी मिलती है। लेकिन ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सब्सिडी बढाकर 60% से भी अधिक कर दी गयी है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों पर रूफ टॉप सोलर लगाये और प्रधानमंत्री के 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का टारगेट पूरा हो।

पहले वाली ‘रूफटॉप सोलर योजना’ के तहत आपको 1 kw का सोलर पैनल लगाने पर 18,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएम सूर्योदय योजना) के तहत 1 kw का सोलर पैनल लगाने पर 30,000 की सब्सिडी दी जाएगी। 2 kw का सोलर पैनल लगाने पर आपको 60,000 की सब्सिडी मिलेगी, लेकिन यदि आप 3kw का रूफटॉप सोलर लगाते है तो आपको केवल 18,000 रुपये की सब्सिडी एक्स्ट्रा और मिलेगी यानी आपको कुल 78,000 रुपये (30,000+30,000+18,000) की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप 3kw से अधिक  क्षमता का सोलर पैनल लगाते है तो भी आपको 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 

आप इसको निम्न प्रकार टेबल के रूप में समझ सकते हो –

Rs. 30,000/- per kW up to 2 kW
Rs. 18,000/- per kW for additional capacity up to 3 kW

एक महीने में बिजली कंजप्शन (यूनिट में )रूफ टॉप सोलर की क्षमतासब्सिडी सहायता
0-1501 – 2 kWRs 30,000 to Rs 60,000/-
150-3002 – 3 kWRs 60,000 to Rs 78,000/-
>300Above 3 kWRs 78,000/- (3 kW से अधिक लोड के लिए सिमित)

उल्लेखनीय है कि जर्मनी में 10% घरों पर और ऑस्ट्रेलिया में 33% घरों पर सोलर है लेकिन भारत में अब तक 1% से भी कम घरों पर सोलर रूफटॉप है।  इस मिशन को सक्सेसफुल बनाने के लिए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने सही दिशा में अच्छा कदम उठाए हैं जैसे कि 2022 में नेशनल सोलर पोर्टल का लॉन्च ,2022 में सब्सिडी में 23% की बढ़ोतरी, फिर 2024 में दुबारा सब्सिडी को 60% से अधिक बढ़ाना और घरों के लिए सोलर परमिट को सिंपलीफाई और फास्ट्रेक करना।  इसके बाद इस मिशन को पूरा करने के लिए मास अवेयरनेस की जरूरत है। जिस तरीके से स्वच्छ भारत अभियान को इंडिया का बच्चा-बच्चा जानता है वैसे ही प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बाद ‘हर घर सोलर अभियान’ को भी इंडिया का बच्चा-बच्चा जानेगा। 

Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online 

Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत यदि आपको आवेदन करना है तो आपको National Portal for PM-SURYA GHAR पर जाना होगा। इसके बाद आवेदक अपना राज्य और फिर अपनी बिजली वितरण कंपनी चुनकर वेंडर का चुनाव कर सकता है जिससे रूफटॉप सोलर लगवाना है। यह हो जाने के बाद आवेदक को केंद्र सरकार से सब्सिडी भी मिलती है, जिसकी डिटेल्स ऊपर बताई गई है।

अगर आप 2 किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाते हैं तो आपको 90,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक चुकाने होंगे यह खर्च तब है जब केंद्र सरकार 60,000 रुपयों की सब्सिडी भी देगी, जो की लागत की लगभग 60% है। यदि आप 3KW का सोलर लगाते है तो आपको कुल 78,000 की सब्सिडी दी जाएगी।

pm suryoday yojana

रूफटॉप सोलर के लिए केंद्र सरकार की मौजूदा योजना के चलते ही भारत में रूफटॉप सोलर क्षमता नवंबर 2023 में 10,800 मेगावाट तक पहुंच गई जबकि मार्च 2019 में यह केवल 1800 मेगावाट की थी। बढ़ती आबादी और बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ भारत में बिजली की मांग बढ़ना तय है। ऐसे में सौर ऊर्जा की क्षमता बढ़ाना अपनी जरूरत के लिए ही नहीं बल्कि पर्यावरण के लिए भी बहुत जरूरी है। 

‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें –

यदि आपको वर्तमान में अपने घर पर सोलर पैनल लगाने है और सब्सिडी का लाभ लेना है तो आपको रूफटॉप सोलर योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmsuryagarh.gov.in पर जाना होगा। 

step-1 सबसे पहले आपको Quick links सेक्शन  के पहले ऑप्शन Apply For Rooftop पर click करना होगा। 

pm suryoday yojana online apply

step-2 इसके बाद आपको Register Here पर क्लिक करके State, District,  Electricity Distribution Company, Consumer Account Number फील कर दे। कंज्यूमर अकाउंट नंबर आपको अपने बिजली बिल में मिल जायेगा। 

pm suryoday yojana online apply

step -3  इसके बाद दूसरे स्टेप में मोबाइल न., OTP और ईमेल आईडी  भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, आपके रजिस्ट्रेशन को कन्फर्म करने के लिए आपको 24 घंटो में Login करना होगा।  

pm suryoday yojana online apply

Step -4  Login फॉर्म में अपना मोबाइल न. डालने के बाद एक OTP आएगा, उसको फील करने के बाद आपके स्क्रीन पर Apply For Rooftop Solar का फॉर्म ओपन हो जायेगा। 

pm suryoday yojana online apply

step -5  इसके बाद इस फॉर्म की सभी आवश्यक डिटेल्स भर दे जैसे की Sanctioned Load, Category, Plant Capacity, details of Applicant आदि। इसके बाद Save $ Next पर क्लिक कर दे। 

pm suryoday yojana online apply

step-6 इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स के रूप में अपना बिजली बिल (6 महीने तक पुराना) अपलोड करना होगा। और फाइनल Submit पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आपका एप्लीकेशन फॉर्म अप्रूवल के लिए चला जायेगा। 

pm suryoday yojana online apply

Step-7 अप्रूवल होने के बाद संबंधित डिस्कॉम कंपनी में आपको संपर्क करना है। यह बिजली वितरण कंपनी आपके घर की छत का सर्वे करने आएगी। 

Step-8 यदि आपके सभी डाक्यूमेंट्स, डिस्कॉम का सर्वे और रूफटॉप सोलर लगाने की योजना की सभी शर्तें वैलिड पायी जाती है तो डिस्कॉम कंपनी आपको रूफटॉप सोलर लगाने का अप्रूवल दे देगी।  

Step -9 अब आपको अपने घर पर रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए Empanelled Vendors चुनना होगा, जिसकी लिस्ट आपको ऑफिसियल पोर्टल पर मिल जाएगी।

Step -10 सलेक्टेड वेंडर में आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करना होगा, इसके बाद वेंडर आपके घर पर रूफ टॉप सोलर लगा देंगे।

Important Links

Suryaghar Yojana Latest News

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now