PM Suryoday Yojana Subsidy : वैसे तो मोदी सरकार ने घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने वाली योजना 2014 से ही शुरू कर दी थी, जिसे ‘रूफटॉप सोलर स्कीम’ के नाम से जाना जाता है। उस वक्त मोदी सरकार ने 2022 तक 40,000 मेगावाट क्षमता के रूप टॉप सोलर लगाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन 2022 तक यह टारगेट पूरा नहीं होने की स्थिति में मोदी सरकार ने सब्सिडी में 23% की बढ़ोतरी कर 40% कर दी और 40,000 मेगावाट बिजली रुफटॉप सोलर से प्राप्त करने के टारगेट को 2026 तक खिसका दिया, लेकिन इसके बावजूद भी लोग घरों पर सोलर पैनल नहीं लगा रहे है।
अभी तक देखा जाए तो पुरे भारत में केवल 5 लाख घरों पर हो रुफटॉप सोलर लगाए गए है। ऐसे में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ लॉन्च कर दी, जिसके तहत भारत के सभी राज्यों में 1 करोड़ सोलर रूफटॉप लगाने का टारगेट रखा।
अब सवाल यह आता है की क्या 40 प्रतिशत सब्सिडी देने पर यह लक्ष्य पूरा हो जायेगा। लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों पर सोलर पैनल लगाए इसके लिए सरकार को सब्सिडी की राशि में काफी बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। इस बीच ऊर्जा मंत्री RK सिंह ने NDTV को एक इंटरव्यू में कहा है की सरकार पीएम सूर्योदय योजना के तहत सब्सिडी को 60% तक करने की सोच रही है। उन्होंने आगे यह भी बताया की कुछ शर्तों पर उपभोक्ताओं को फ्री में भी रुफटॉप सोलर दिया जायेगा।
फ्री में रूफटॉप सोलर लगाने का क्या है प्रावधान
ऊर्जा मंत्री RK सिंह के अनुसार सरकार पीएम सूर्योदय योजना के तहत 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। लेकिन वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2024 में घोषित किया था की पीएम सूर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। लेकिन आपको बता दे की यह 300 यूनिट बिजली ग्रिड से नहीं दी जाएगी बल्कि आपको अपने रूफटॉप सोलर से ही मिलेगी। यदि किसी उपभोक्ता के घर का बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से कम है तो सरकार उसके घर पर मुक्त में रूफटॉप सोलर लगाएगी।
यदि किसी उपभोक्ता के घर का बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से अधिक है तो सरकार उसको फ्री में रूफटॉप सोलर नहीं देगी बल्कि उसको पुरे पैसे देने होंगे बदले में सरकार उसको 60% सब्सिडी देगी। हालांकि ऊर्जा मंत्री RK सिंह ने यह भी क्लियर किया है की यदि आप 3kw तक का सोलर पैनल अपने घर पर लगाते हो तो आपको 60% सब्सिडी मिलेगी जबकि 3kw से बड़े सोलर पैनल लगाने पर आपको सब्सिडी 40% ही दी जाएगी।
फ्री में रूफटॉप सोलर लगाने के लिए क्या करना होगा ?
दरअसल पीएम सूर्योदय योजना घोषणा करते समय पीएम मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग का जिक्र किया था, ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे है की शायद यह योजना गरीब लोगों के लिए ही हो, क्योंकि गरीब वर्ग के लोगों का बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से कम होता है और यदि आपके घर का महीने का बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से कम हो तो सरकार आपके घर पर फ्री में रूफटॉप सोलर लगाएगी।
यदि आपको फ्री में रूफटॉप सोलर लगाना हो तो आपको अपने घर का बिजली बिल 300 यूनिट से कम दिखाना होगा। यदि आपके घर का बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से ज्यादा आता है तो आप कम से कम 2 महीने तक अपने बिजली कंजप्शन को कंट्रोल करके 300 यूनिट से कम रखिये। जब आपको PM Suryoday Yojana के लिए अप्लाई करना हो तो यह बिल आपको ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इसके अलावा रूफटॉप सोलर लगाने के लिए आपकी छत पर पर्याप्त स्पेस होना जरूरी है नहीं तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। लोक सभा चुनावों को देखते हुए इस योजना के तहत जल्दी ही 1 करोड़ घरो पर रूफटॉप सोलर लगाने लग जायेंगे।
यह भी पढ़े 👉 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए इस तरह से करना होगा अप्लाई, यह डॉक्यूमेंट रखे तैयार
Roop Top Solar
12112-1944 12112-2513
12112-01944 12112-02513 Roop Top Solar
I want to apply for pm surya yojana
Pm suryoday yojana is very very useful to our people of our country ,thanks to our modiji🙏🙏🙏.