Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy : 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नाम से नया पोर्टल शुरू किया है। शुरू में 22 जनवरी 2024 को पीएम सूर्योदय योजना लांच करते समय 1 करोड़ घरों पर केवल रूफटॉप सोलर लगाने की घोषणा की थी। लेकिन इसके बाद 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट-2024 भाषण में Pm Suryoday Yojana के तहत ही 300 यूनिट बिजली फ्री देने की भी घोषणा कर दी थी। इसलिए इन दोनों घोषणाओं को शुरू करने के लिए पीएम मोदी ने नया पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ लांच कर दिया है। अब आपको अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने और मुक्त में 300 यूनिट बिजली लेने के लिए इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आपको बता दे की इससे पहले भी घरों पर सोलर पैनल लगाने के लिए मोदी सरकार ने रूफटॉप सोलर योजना शुरू कर रखी थी, जिसमें 20-40% सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी में बढ़ोतरी की गयी है, चलिए जानते है की नयी सब्सिडी कितनी होगी और कैसे यह आपको मिलेगी।
60% से अधिक मिलेगी सब्सिडी
मोदी सरकार पीएम सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ लोगो के घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्षय रखा है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोदी सरकार की पहले से चली आ रही योजना के तहत अभी तक देशभर में केवल 5 लाख लोगों के घरों पर ही रूफटॉप सोलर लगे है। ऐसे में मौजूदा सरकार ने सब्सिडी में काफी बढ़ोतरी की है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर पर रूफटॉप सोलर लगा सके और 1 करोड़ रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट पूरा हो।
18,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दी है सब्सिडी
पहले वाली योजना के तहत आपको 1 kw का सोलर पैनल लगाने पर 18,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन अब आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (पीएम सूर्योदय योजना) के तहत 1 kw का सोलर पैनल लगाने पर 30,000 की सब्सिडी दी जाएगी। 2 kw का सोलर पैनल लगाने पर आपको 60,000 की सब्सिडी मिलेगी लेकिन यदि आप 3kw का रूफटॉप सोलर लगाते है तो आपको केवल 18,000 रुपये की सब्सिडी एक्स्ट्रा और मिलेगी यानी आपको कुल 78,000 रुपये (30,000+30,000+18,000) की सब्सिडी मिलेगी।
78,000 रुपये तक मिल सकेगी सब्सिडी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2 kw तक का प्लांट लगाने पर आपको 30,000 रुपये प्रति किलोवाट तक सब्सिडी मिलती है। 3kw तक का प्लांट लगाने पर 18,000 रुपये प्रति किलोवाट की सब्सिडी 1kw के लिए और मिल जाएगी। इस प्रकार आपको कुल 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल जाएगी। यदि आप 3kw से अधिक क्षमता का सोलर पैनल लगाते है तो भी आपको 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
आप इसको निम्न प्रकार टेबल के रूप में समझ सकते हो –
Rs. 30,000/- per kW up to 2 kW
Rs. 18,000/- per kW for additional capacity up to 3 kW
एक महीने में बिजली कंजप्शन (यूनिट में ) | रूफ टॉप सोलर की क्षमता | सब्सिडी सहायता |
---|---|---|
0-150 | 1 – 2 kW | Rs 30,000 to Rs 60,000/- |
150-300 | 2 – 3 kW | Rs 60,000 to Rs 78,000/- |
>300 | Above 3 kW | Rs 78,000/- (3 kW से अधिक लोड के लिए सिमित) |
300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी ऐसे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा अपने बजट भाषण 2024 के दौरान की थी। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की 300 यूनिट बिजली फ्री आपको ग्रिड से नहीं मिलेगी बल्कि यह आपको Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत लगने वाले रूफटॉप सोलर के द्वारा मिलेगी।
यानी कि यदि किसी उपभोक्ता के घर की कुल बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से कम है, तो सरकार उसे फ्री में रूफटॉप सोलर उपलब्ध कराएगी। लेकिन यदि आपके घर की बिजली कंजप्शन 300 यूनिट से अधिक है, तो सरकार आपको केवल 60% सब्सिडी देगी बाकी खर्चा आपको स्वयं वहन करना होगा।
How can I proceed for this installation
iska farm kaise bhare
How can I proceed instalation
3 kilowatt
Pl pervide us thid facility
Regrds
Mohd A R Siddiqui
Mughalpura,faizabad,Ayodhya UP
Mob7394882781
Sir I want pm Surya garh muft bijli yozna
I want to establish solar roof top pennal for my residance
Want solar pennal in PM Suryaghar scheme