‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ जैसे ही पीएम मोदी ने 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए लांच की, विदेशों में भी इस योजना की चर्चा शुरू होने लगी क्योंकि इस योजना पर भारत सरकार 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी। ऐसे में सोलर सिस्टम में काम करने वाली प्रत्येक कंपनी इस योजना के साथ पार्टनरशिप करना चाहेगी। ऐसे ही अमेरिका की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) भी Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana में पार्टनर होने की इच्छुक है।
टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं, बल्कि सोलर पावर भी बनाती है
मोदी सरकार ने हाल ही में छत पर सोलर पैनल लगाने की धमाकेदार योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लॉन्च किया है, जिससे करीब एक करोड़ घरों को फ्री बिजली और 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अब इस धांसू स्कीम को और भी रफ्तार देने के लिए अमेरिका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला पार्टनर ढूंढ रही है। मोदी सरकार की इस पसंदीदा योजना को और आगे बढ़ाने के लिए टेस्ला ने पार्टनरशिप की इच्छा जताई है।
सुनने में आया है कि टेस्ला पहले ही सरकार को अपने प्लान के बारे में बता चुकी है और सब्सिडी और ग्रांट्स की भी मांग कर चुकी है। टेस्ला सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही नहीं बनाती, बल्कि सोलर पावर बनाने और स्टोर करने के लिए कई लोकल प्रोडक्ट्स भी बनाती है।
अमेरिका में सोलर बिजनेस बिजनेस हो रही है गिरावट
टेस्ला का ये कदम ऐसे वक्त आया है जब अमेरिका में सोलर बिजनेस की हालत खस्ता है। वहां पिछले साल दिसंबर में सोलर बिजनेस 59% गिरकर 100 MW से 41MW रह गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्कीम में जो पार्टनर चुना जाएगा वो पैनल बनाने और लगाने का काम करेगा, टेस्ला टेक्नोलॉजी उत्पादन और बिक्री में मदद करेगी।
बता दें कि इस फील्ड में टाटा पावर सोलर, अदानी सोलर, सर्वोटेक पॉवर सिस्टम्स और वैरी एनर्जी जैसी कंपनियां पहले से मौजूद हैं। टेस्ला 2016 से ही छत पर सोलर पैनल लगाने का काम करती है। टेस्ला का ये प्लान ऐसे वक्त आया है जब वो अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत लाने के लिए सरकार से बात कर रही है। टेस्ला ने इसके लिए कई छूट मांगी हैं, जिसमें गाड़ियों पर कम इंपोर्ट ड्यूटी भी शामिल है। उम्मीद है कि इस पार्टनरशिप से भारत में सोलर पावर को बढ़ावा मिलेगा और टेस्ला की कारें भी जल्द ही सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी।