क्या आपको पता है कि अब आप अपने घर की छत से भी पैसे कमा सकते हैं? जी हां, आपने सही सुना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक शानदार पहल – पीएम सूर्यघर योजना (PM Suryaghar Yojana) के तहत, अब आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर 18000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। सरकार इस योजना के माध्यम से लोगों को सोलर एनर्जी के उपयोग के लिए प्रोत्साहित कर रही है और साथ ही उन्हें अतिरिक्त आय का जरिया भी प्रदान कर रही है। चलिए जानते है की आप 18000 रुपये की कमाई कैसे कर सकते है। 🌞💸
बिजली बेचकर कमाई 💵
अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण चीज की – कमाई। जो बिजली आप उत्पन्न करेंगे, उसका उपयोग अपने घर में कर सकते हैं और अतिरिक्त बिजली को बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) को बेच सकते हैं। बिजली बेचने के लिए आपको DISCOM से संपर्क करना होगा और एक नेट मीटर लगवाना होगा जो उत्पन्न बिजली को माप सके।
प्रत्येक यूनिट बिजली के लिए आपको औसतन 4-5 रुपये मिल सकते हैं। यदि आपके घर पर 3kw का सोलर पैनल लगाते है और आपकी घर की मासिक बिजली खपत 300 यूनिट से कम है तो आप साल के करीब 15000 से 18000 रुपये कमा सकते है। क्योंकि 3kw का सोलर पैनल प्रतिदिन 15-20 यूनिट बिजली बनाता है। इस हिसाब से महीने की 450-600 यूनिट बिजली की बनती है। ⚡
यदि महीने की 300 यूनिट भी अतिरिक्त बनती है तो 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से महीने के 1500 रुपये की कमाई होती है और यदि हम 1 साल की बात करे तो 1500×12 = 18000 रुपये की कमाई होगी। इस प्रकार आप 3kw का सोलर पैनल लगाकर 300 यूनिट फ्री में इस्तेमाल करने के बाद भी साल के 18000 रुपये की कमाई कर सकते है।
सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार देती है भारी सब्सिडी 🏛️💸
अगर आप 1 किलोवाट (kW) का सिस्टम लगाते हैं, तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप 2 kw का सोलर पैनल लगाते है तो सरकार आपको 60,000 रुपये की सब्सिडी देगी और यदि आप 3 kw का सोलर सिस्टम अपनी छत पर लगाते है तो आपको कुल 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप 3kw से अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगाते है तब भी आपको अधिकतम 78,000 रुपये की सब्सिडी ही मिलेगी यानी की 4kw, 5kw या 10 kw का क्षमता का सोलर सिस्टम लगाने पर भी आपको अधिकतम 78,000 रुपये की सब्सिडी ही मिलेगी।
कैसे अप्लाई करें? 🤔
⤷ सबसे पहले, किसी सर्टिफाइड वेंडर से अपने घर की छत पर सर्वे करवाएं।
⤷वेंडर की मदद से ऑनलाइन अप्लिकेशन भरें।
⤷डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल जमा करें।
⤷ मंजूरी मिलने के बाद, वेंडर सोलर पैनल इंस्टॉल करेगा।
⤷ इंस्टॉलेशन के बाद, सब्सिडी सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगी।
कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है? 🙋♂️🙋♀️
⤷ कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
⤷ आपके पास अपने घर की छत होनी चाहिए।
⤷ आपके पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
यह भी पढ़े – 👉 पीएम सूर्यघर योजना के तहत फ्री में लगवाना है सोलर पैनल, तो ऐसे करना होगा आवेदन
👉 बिजली बिल से परेशान? ‘सूर्यघर’ योजना से मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री! 😃⚡
My name is ansarul Islam
My fathers name is shohidul Islam
My village is pub mukunda ati
My post office is mitha pukuri par
My police station is Juria ( district- Nagaon assam)
Pincode- 782124
Hey, I heard the surya
Ghar youjna news. I can buy the 3kw solar.
Yes installed