भारत में बिजली की समस्या हमेशा से एक बड़ा मुद्दा रहा है। खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां बिजली की कमी लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालती है। इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत, हर घर में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य है ताकि लोगों को मुफ्त में बिजली मिल सके। लेकिन एक सवाल जो सभी के मन में आता है, वह यह है कि रात को बिजली कहां से मिलेगी? चलिए, इस सवाल का जवाब और योजना की पूरी डिटेल्स समझते हैं।
सबसे पहले तो यह समझ लीजिये कि सूरज तो रात को निकलता नहीं है और सोलर पैनल केवल सूरज की किरणों में ही काम करते है तो फिर क्या करेंगे? चिंता मत कीजिए, सरकार ने इसका भी इंतजाम कर रखा है। 😎
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत केवल ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम ही लगाया जाता है, सबसे पहले समझ लेते है की ऑन ग्रिड सिस्टम क्या होता है? ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपके घर की छत पर लगे सोलर सिस्टम आपके नजदीकी पावर ग्रिड से कनेक्टेड होते है यानी की यदि सोलर पैनल बिजली नहीं बना रहे है तो उस स्थिति में आपके घर पर बिजली सप्लाई ग्रिड से होगी।
रात या ख़राब मौसम की स्थिति में आपके घर पर बिजली ग्रिड से आएगी, जिसका आपका बिजली कनेक्शन है। अब आप सोच रहे होंगे की इसका तो फिर बिजली बिल भरना होगा और फिर सोलर लगाने का क्या फायदा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑन ग्रिड सिस्टम में आप ग्रिड से बिजली ले ही नहीं सकते हो बल्कि आप ग्रिड में बिजली भेजकर सरकार से पैसे भी ले सकते हो। मतलब ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आप बिजली का लेनदेन कर सकते हो, इसका हिसाब रखने के लिए सरकार आपके घर पर एक नेट मीटर लगाती है।
अपने घर के लोड से अधिक क्षमता का सोलर सिस्टम लगाना चाहिए
रात में सोलर पैनल बिजली नहीं बनाते है इसलिए आपको रात में बिजली ग्रिड से लेनी होती है, इसलिए दिन में वह बिजली वापस रिटर्न करने के लिए आपके सोलर पैनल की क्षमता आपके घर के लोड से अधिक होनी चाहिए ताकि दिन में अतिरिक्त बिजली बन सके और रात में ली हुई बिजली को रिटर्न कर सके। यदि आपके घर का लोड 1kw है तो आपको 2kw का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए। इससे आपको अतिरिक्त बिजली मिलेगी जिसको आप रात में ले सकते हो और ऊपर से और अतिरिक्त बिजली बनने पर उसको सरकार को बेचकर अतिरिक्त इनकम कमा सकते है।
सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी
फरवरी 2024 में मोदी सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लांच करके सब्सिडी की राशि को 40% से बढाकर 60% कर दिया है यानी की आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते है तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी, 2kw के लिए 60,000 की सब्सिडी और 3kw के लिए अधिकतम 78000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।💰
योजना का लाभ कैसे उठाएं? 🧐
- ऑनलाइन आवेदन: सबसे पहले आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। घबराइए मत, यह प्रक्रिया बहुत आसान है!
- दस्तावेज तैयार रखें: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल जैसे जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। इनकी जरूरत पड़ेगी।
- टेक्निकल सर्वे: आपके आवेदन के बाद एक टेक्निकल टीम आपके घर आएगी। वे देखेंगे कि आपके घर की छत सोलर पैनल के लिए उपयुक्त है या नहीं।
- अनुमोदन और इंस्टॉलेशन: अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपका आवेदन मंजूर हो जाएगा और फिर शुरू होगा सोलर पैनल लगाने का काम!
यह भी पढ़े – 👉 यदि बिजली बिल 1000 रुपये आ रहा है तो कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाए, समझे पूरी डिटेल्स
👉 पीएम सुर्यघर योजना के तहत टाटा का 1kW सोलर पैनल पर सरकार दे रही है भारी सब्सिडी, जल्दी करें
Wonderful yojana h