हाल ही में प्रधानमंत्री ने देशभर के 1 करोड़ पर रूफटॉप सोलर और 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana का ओफिसिअल पोर्टल लांच कर दिया है। और कई लोग इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन भी कर चुके है। आवेदन करने के बाद आपके घर में जिस बिजली कंपनी से बिजली आपूर्ति होती है, उसके द्वारा आपके घर का निरीक्षण किया जाएगा, इसके बाद आपके घर पर सोलर पैनल लगाया जाएगा।
ऐसे ही उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की बिजली वितरण कंपनी कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) ने भी पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है की मात्र 30,000 रुपये में आप 1.20 लाख का सोलर पैनल अपने घर पर लगा सकते है। चलिए जानते है क्या है इसके पीछे की गणित ?
केस्को दे रही है 1-2kw के सोलर पैनल पर 75% की छूट
उत्तर प्रदेश की बिजली वितरण कंपनी कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाना शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर 1.20 लाख रुपए वाले 2 किलोवाट के सोलर पैनल को सिर्फ 30 हजार रुपए में लगवा सकते हैं। वो भी किस्तों में! जी हां, 30 हजार रुपए को 500-1000 रुपए की किस्तों में दो से ढाई साल में चुकाया जा सकता है। मजेदार बात ये कि 75% पैसा तो सरकार खुद सब्सिडी के रूप में दे रही है।
सरकार गरीब लोगों को कर रही है प्रोत्साहित
सोचिए, 1.20 लाख का पैनल सिर्फ 30 हजार में! ये कैसे हो रहा है? दरअसल, सरकार का लक्ष्य है केस्को के 1.5 लाख घरों में सोलर पैनल लगवाना। इसके लिए वो खास छूट दे रही है। 1 से 2 किलोवाट बिजली इस्तेमाल करने वालों को 75% तक छूट मिलेगी। मतलब, 60 हजार का पैनल सिर्फ 15 हजार में लग जाएगा! लेकिन ये छूट सिर्फ 2 किलोवाट तक ही है।
3 किलोवाट के लिए 60% छूट मिलेगी और 4 से 10 किलोवाट के लिए यह छूट धीरे-धीरे कम होती जाएगी। इसका सीधा सा मतलब है की सरकार गरीब लोगों (जिनको 1-2kw के सोलर की जरूरत है) को ज्यादा से ज्यादा रूफटॉप सोलर लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है
1-2kw के सोलर पैनल लगाने में है फायदा
अगर आपके घर में 2 किलोवाट का कनेक्शन है और आप महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, तो आपका बिल करीब 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 1800 रुपये आएगा। लेकिन 2 किलोवाट का सोलर पैनल महीने में 240 यूनिट बिजली बनाता है। यानी आपको सिर्फ 60 यूनिट के लिए ही 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 300 रुपये का बिल देना होगा। मतलब, आप हर महीने लगभग 1500 रुपये बचा सकते हैं!
1 किलोवाट पैनल लगवाने के लिए सिर्फ 10 वर्ग मीटर खुली छत की जरूरत है। केस्को के मीडिया इंचार्ज एस.के. रंगीला बताते हैं कि ये योजना पुरे शहर में लागू है। उनका लक्ष्य है 1.5 लाख घरों में सोलर पैनल लगवाना। इससे उपभोक्ता खुद बिजली बनाकर इस्तेमाल कर सकेंगे और बिजली बिल से भी मुक्ति मिल सकेगी।
आप इसे टेबल फोर्मेट में भी समझ सकते है –
विवरण | दावा |
---|---|
योजना नाम | पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना |
योजना लागू क्षेत्र | पूरे उत्तर प्रदेश |
बिजली कंपनी | कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी |
पैनल क्षमता | 2 किलोवाट |
पैनल मूल्य | असली मूल्य – 1.20 लाख रुपए, सब्सिडी – 30,000 रुपए |
किस्तों में पैनल खरीदने की सुविधा | हाँ, 500-1000 रुपए की किस्तों में |
सरकारी सब्सिडी | 75% |
सोलर पैनल की जरूरत | 10 वर्ग मीटर की खुली छत |
महीने का बचत | लगभग 1500 रुपये |