जैसे ही 2024 शुरू हुआ है सरकार ने घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए दी जाने वाली सब्सिडी की राशि को दो बार बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों में भी इजाफा हुआ है इसलिए सोलर पैनल की कीमत को लेकर इनके बीच कम्पीटीशन चलता रहता है। जिसके चलते कंपनियां लगातार सोलर मॉडल्स की कीमत को कम करती जा रही है।

दूसरी और लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार ने Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana लांच कर दी है जिसके तहत देशभर में 1 करोड़ घरो पर रूफटॉप सोलर लगाने का टारगेट रखा गया है। ऐसे में वर्ष 2024 में अगर आप अपने घर पर रूफटॉप सोलर लगाते है तो यह आपको काफी सस्ता पड़ने वाला है। चलिए जानते है की रूफटॉप सोलर लगाने पर लगभग आपको कितना खर्च आने वाला है।
वर्ष 2024 में केंद्र सरकार ने दो बार बढ़ा दी है सब्सिडी
दिसंबर 2023 तक केंद्र सरकार की पहले से चली आ रही ‘रूफटॉप सोलर योजना’ के तहत 1 kw का सोलर लगाने पर 14,500 रुपये की सब्सिडी दी जाती थी। इसके बाद 1 जनवरी 2024 को सब्सिडी की राशि को 23% बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया। इसके बाद लोकसभा चनावों को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने 13 फरवरी 2024 को ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ लांच कर दी।
इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरो पर रूफटॉप सोलर लगाने और उन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान कर दिया, साथ ही रूफटॉप सोलर लगाने पर सब्सिडी की राशि को 18,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति किलो वाट कर दिया। वही 2kw का पैनल लगाने पर यह सब्सिडी आपको 60,000 रूपए मिल जाएगी।
1kw का सोलर लगाने का खर्चा रहेगा कुछ इस प्रकार
बाजार में सोलर पैनल की प्राइस अलग अलग कंपनी के लिए अलग अलग होती है। सोलर मॉडल्स की कीमत 50,000 से लेकर 75,000 रुपये प्रति किलोवाट होती है। लेकिन यदि हम एवरेज 60,000 रुपये प्रति किलोवाट लेकर चले तो इस पैनल पर सरकार आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी, ऐसे में आपकी जेब से केवल 30,000 रुपये एक दफा लगेंगे।
1kw का सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 4-5 यूनिट बिजली की बनता है। ऐसे में यदि आपके घर का बिजली खपत प्रति महीने 120-150 यूनिट है तो आपको 1 kw का सोलर पैनल पर्याप्त है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार भी रूफटॉप सोलर लगाने पर 30,000 रुपये सब्सिडी अलग से देती है। ऐसे में यदि आप यूपी से हो और आप अपनी छत पर 1 kw का सोलर लगा रहे हो तो आपको 1 रुपये भी देने की जरुरत नहीं है, क्योंकि 30,000 की सब्सिडी आपको Pm Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत मिल जाएगी और 30,000 की सब्सिडी आपको राज्य सरकार से मिल जाएगी।
2kw का सोलर पैनल लगाने में है फायदा
भारत में अधिकतर मध्यम व निम्न वर्ग के परिवारों में मासिक बिजली बिल लगभग 200-300 यूनिट के बीच रहता है। ऐसे में उनको 2kw का सोलर पैनल लगाना ज्यादा फायदेमंद है और सरकार की तरफ से उनको ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 60,000 की सब्सिडी मिलती है। यदि आप 3kw का सोलर पैनल लगाते है तो आपको 90,000 रुपये की सब्सिडी नहीं मिलेगी क्योंकि इस योजना के तहत 2kw से अधिक क्षमता वाले पैनल पर सब्सिडी को 78,000 रुपए तक सिमित कर दिया है।
आप इसे निम्न टेबल के रूफ में भी समझ सकते है –
सोलर पैनल की क्षमता (किलोवाट) | मूल्य (रुपये) | सरकारी सब्सिडी (रुपये) | अंतिम मूल्य (रुपये) |
---|---|---|---|
1 | 60,000 | 30,000 | 30,000 |
2 | 120,000 | 60,000 | 60,000 |
3 | 180,000 | 78,000 | 102,000 |
यह भी पढ़े – 👉 प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के लिए क्या है पात्रता और कौनसे डाक्यूमेंट्स आवश्यक है।