‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 1 करोड़ घरो पर सोलर पैनल लगाने और 300 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए PM Surya Ghar पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। ऐसे में आप यदि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो तो आपको केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार से भी सब्सिडी मिलेगी। यूपी सरकार आप को अपने घर पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए अलग से 30,000 रुपये की सब्सिडी देती है। कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत रूफटॉप सोलर लगाना शुरू कर दिया है। चलिए जानते है यूपी में सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी का गणित क्या रहेगा।

2kw से अधिक क्षमता वाले सोलर पैनल पर मिलेगी कम छूट
यूपी में अब छत पे सूरज की रोशनी बिठाकर मुफ्त बिजली पाना हो गया है आसान! पीएम सूर्य घर योजना के तहत कानपुर में सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। पर जरा ध्यान दो, 2 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले पैनल लगवाए तो सरकार की छूट घट जाएगी।
आपके घर का बिजली कनेक्शन भले ही ज्यादा लोड वाला हो, आप 2 किलोवाट तक का कम लोड वाला सोलर पैनल लगवा सकते हैं। यानी 60 हजार के पैनल पर आपको सिर्फ 15 हजार और 1.20 लाख के पैनल पर सिर्फ 30 हजार खर्च करने होंगे। बाकी, केंद्र सरकार और राज्य सरकार बिल माफ कर देगी!
लेकिन याद रखना है, आप अपनी मर्जी से ज्यादा लोड का पैनल नहीं लगवा सकते। कितना लोड सही है, इसकी जानकारी भी यहाँ भी मिल रही है –
- एक किलोवाट पैनल पर 75% छूट, यानी सिर्फ 15 हजार में आप सोलर लगवा सकते है ।
- दो किलोवाट पर भी 75% छूट, मतलब 30 हजार खर्च करने होंगे।
- तीन किलोवाट पर 60% छूट मिलेगी।
- चार से दस किलोवाट वाले कनेक्शन पर क्रमश: 45%, 36%, 30%, 26%, 23%, 20%, 18% छूट मिलेगी।
सब्सिडी के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के पोर्टल पर करना होगा अप्लाई
यूपी में राज्य सरकार से सब्सिडी के लिए आपको https://upnedasolarrooftopportal.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहां से पैनल लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट भी मिल जाएगी (https://upnedasolarrooftopportal.com/Approved-Firms)। कंपनी वाले खुद आकर पैनल लगा देंगे। ध्यान रहे पहले पैनल लगवाने का खर्च चुकाना होगा, इसके बाद सब्सिडी आपके खाते में आ जाएगी। PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत आपको आवेदन करने के लिए Pm Suryagarh gov in पोर्टल पर जाना होगा।
केस्को के मैनेजिंग डायरेक्टर, सैमुअल पॉल एन ने बताया कि सबसे ज्यादा सब्सिडी एक और दो किलोवाट वाले पैनल पर है. भले ही आपके घर का कनेक्शन ज्यादा लोड का हो, आप दो किलोवाट तक का पैनल लगवा सकते हैं. इस तरह एक किलोवाट के लिए 60 हजार की जगह सिर्फ 15 हजार और दो किलोवाट के लिए 1.20 लाख की जगह सिर्फ 30 हजार खर्च होंगे. बाकी सब्सिडी से पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़े – 👉 ‘प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत आवेदन कैसे करे