Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्योदय योजना के तहत 25 हजार उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की तैयारी शुरू 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में जैसे ही पीएम सूर्योदय योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। कई राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना का लक्ष्य देश भर में एक करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप देना है। छत्तीसगढ़ राज्य पावर कंपनी ने इस योजना में लगभग 25,000 उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्लान बनाया है। इस योजना में शामिल होने वालों को हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, साथ ही उनका बिजली बिल भी ज़ीरो हो जाएगा।

पीएम सूर्योदय योजना छत्तीसगढ़

बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है 

बिजली की खपत देशभर में लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले साल तो मानसून के बावजूद भी बिजली की रिकॉर्ड तोड़ खपत हुई। आम तौर पर, हमारे देश में बिजली की जितनी खपत होती है, उसकी तुलना में उत्पादन उतना नहीं होता। आने वाले समय में खपत में इजाफा भी होगा। इसी के चलते, उपभोक्ताओं के छत के ऊपर सोलर लगाने की योजना बनाई गई है। इस योजना का बड़ा लाभ उपभोक्ताओं को होगा ही इसके साथ वे बिजली बेच भी सकेंगे। 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 25000 उपभोक्ताओं को मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री 

छत्तीसगढ़ राज्य डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के MD मनोज खरे ने बताया कि, केंद्र सरकार की इस योजना से ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने रुचि दिखाई तो कम से कम 25,000 उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने में सफलता मिल जाएगी।

हमारे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से लगभग 50 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं में 47 लाख से ज्यादा उपभोक्ता ऐसे हैं जिनकी खपत महज 300 इकाइयों की होती है। पावर कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे उपभोक्ताओं के घरों में सोलर पैनल लगाने की संभावना कम है। शेष बचे उपभोक्ताओं में से 25,000 उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ने की योजना है। 

सबसे पहले रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में लगेंगे रूफटॉप सोलर  

इस योजना में सबसे ज्यादा सात हजार उपभोक्ता रायपुर, छह हजार उपभोक्ता बिलासपुर, छह हजार उपभोक्ता दुर्ग-भिलाई और कोरबा व रायगढ़ में तीन-तीन हजार उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। जहां तक प्रदेश में अब तक लगे सोलर पैनल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं का सवाल है, तो इनकी संख्या महज 844 ही है। इसमें सबसे ज्यादा 342 रायपुर सिटी सर्किल में है, दुर्ग सर्किल में 134, रायपुर ग्रामीण सर्किल में 58 उपभोक्ता योजना से जुड़े हैं। अन्य सर्किलों में इसकी संख्या बहुत कम है।

यह भी पढ़े – 👉 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है, कैसे करे अप्लाई  

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment