शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले बाजार की परिस्थितियों को पहचानना बहुत जरूरी है। कोई भी कंपनी भविष्य में कितना प्रॉफिट कमाएगी यह निर्भर करता है की उस कंपनी के प्रोडक्ट्स की आने वाले समय में कितनी मांग होगी। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की हाल ही में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत पुरे देश में करीब 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्षय रखा गया है। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से पावर सेक्टर की कंपनियों को काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लिए आपको सोलर पैनल, स्मार्ट मीटर, इन्वर्टर आदि की भारी मात्रा में आयश्यकता पड़ेगी। जो कंपनियां इन इंस्ट्रूमेंट्स को बनाती है, उनका काम बढेगा और वह प्रॉफिट कमा पाएगी।
अपने रूफटॉप सोलर से सरकार को बेच सकते है बिजली
भगवान श्रीराम को सूर्य देव का वंशज माना जाता है और अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की जो प्राण प्रतिष्ठा हुई उसके तुरंत बाद में देर शाम को प्रधानमंत्री ने एक बड़ी योजना प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया है। इस योजना में 1 करोड़ घरों के ऊपर सोलर रूफटॉप पैनल लगाए जाएंगे। इससे उन घरों को बिजली सोलर के जरिए मिलेगी और अगर आप एक्स्ट्रा बिजली बना रहे हैं तो आप इसे स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को बेच भी सकते हैं यानी आप इससे खुद के लिए बिजली उत्पादन और इससे कमाई भी कर सकते है।
कौन कौन सी कम्पनी रहेगी फायदे में
अब आप सब लोग सोच रहे है कि अगर एक करोड़ घरों के ऊपर यह सोलर रूफटॉप लगने वाले हैं तो फायदा कौन कौन सी कंपनियों को होगा। मुख्य रूप से जो सोलर पैनल बनाने वाली कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि उनके पैनल बनेंगे और बिकेंगे। हालाँकि इस क्षेत्र में लिस्टेड कंपनियां कोई खास नहीं है। दूसरा फायदा इनवर्टर और केबल्स बनाने वाली कंपनियों को होगा। वैसे इन्वर्टर सारे ज्यादातर चीन से इंपोर्ट होते हैं जिनको हैवेल्स, पॉलीकैब जैसी कंपनियां इम्पोर्ट करती है। केबल्स बनाने वाली भी ज्यादातर यही कंपनियां है तो इनको थोड़ा बहुत फायदा होगा की यह इंपोर्ट करेंगे और थोड़ा बहुत मार्जिन रखकर यहां पर बेच देंगे।
स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनियों को भी होगा फायदा
स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनियों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से काफी फायदा हो सकता है क्योंकि करीब एक करोड़ स्मार्ट मीटर बनगे इसलिए स्मार्ट मीटर की तो भारी डिमांड रहेगी। आप जितना बिजली कंज्यूम कर रहे हो या जितना सरकार को बेच रहे हैं वह स्मार्ट मीटर के जरिए ही होगा। ऐसे में स्मार्ट मीटर का तो बड़ा रोल होगा। स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनियां जैसे एचपी इलेक्ट्रिक, जीनस पावर को काफी फायदा पहुंचने वाला है।
इसके अलावा इंस्टॉलेशन और कमर्शियल कारोबार में टाटा पावर जैसी कम्पनियों को भी थोड़ा बहुत फ़ायद होगा। इस प्रकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से लिमिटेड फायदा कुछ कंपनियों को होगा। हालांकि जैसे ही प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना लांच हुई थी तो पावर सेक्टर की कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिला था, लेकिन वास्तव में तो उसी कंपनी के शेयर उछलेंगे जो प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से प्रॉफिट कमायेगी। इसलिए आपको थोड़ा सलेक्टिव होकर पॉवर सेक्टर के शेयर खरीदने है।
इन कंपनियों पर बनाकर रखें नजर
Company Name |
---|
TATA Power |
Waree Renewable |
Adani Green Energy Ltd |
Borosil Renewable |
NHPC Ltd |
Sterling & Wilson Renewable |
Websol Energy |
Surana Solar Limited |
HPL Electric |
Genus Power |
IREDA |
Suzlon Energy |
Waa Solar Ltd |
KPI Green Energy |