Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीएम सूर्यघर योजना: सिर्फ ₹450 में बुक करें रूफटॉप सोलर प्लांट ☀️

सूरज की रोशनी से बिजली बनाने का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है! 🏠 अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना अब बेहद आसान और सस्ता हो गया है। 💡 पीएम सूर्यघर योजना के तहत आप मात्र ₹450 में रूफटॉप सोलर प्लांट बुक करवा सकते हैं। 

जी हां, आपने सही सुना! सरकार ने सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्यघर योजना शुरू की है। 🌿 इस योजना का मकसद पर्यावरण को बचाना और बिजली के बिल को कम करना है। 💸 अब आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाकर मुफ्त में बिजली पा सकते हैं। 🔌

solar rooftop yojana process

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको बस ₹450 का रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा। 📝 फिर सरकार की तरफ से ट्रेंड इंजीनियर आपके घर का सर्वे करेंगे और आपकी जरूरत के हिसाब से सोलर पैनल लगवाएंगे। हालांकि शुरू में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने का खर्च आपको देना होगा, लेकिन प्लांट लगने के 1 महीने बाद सरकार आपको भारी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2024 में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सब्सिडी की राशि 60% तक बढ़ा दी है। यानि की यदि आप 3kw का सोलर पैनल अपने घर पर लगाते है तो आपको 78,000 रुपयों की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी।  

सोलर प्लांट लगवाने के लिए आपको लोन की भी सुविधा दी जाएगी। 📈 ये लोन आपको 8.5% की दर से मिलेगा और इसे आप 10 साल में चुका सकते हैं।  इससे आपके ऊपर ज्यादा वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। 

🌞 सोलर पैनल लगवाने से न सिर्फ आप खुद बिजली बचा सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में डालकर पैसा भी कमा सकते हैं। 💡💰 एक तरह से ये आपके लिए एक्स्ट्रा इनकम का जरिया भी बन सकता है। 

योजना की खास बातें:

⤷ सरकार द्वारा 40% तक सब्सिडी 💸
⤷ आसान EMI विकल्प 💳
⤷ A++++ ग्रेड के उच्च गुणवत्ता वाले सोलर पैनल ☀️
⤷ 25 साल तक की वारंटी 📅
⤷ विशेषज्ञ टीम द्वारा मुफ्त सर्वे और इंस्टालेशन 🔧

कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है? ‍

⤷ कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
⤷ आपके पास अपने घर की छत होनी चाहिए।
⤷ आपके पास बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें?

⤷ आप PM सूर्यघर योजना की वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⤷ आप अपने नजदीकी नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (REDA) कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।

तो देर किस बात की? PM Suryaghar Yojana के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने के लिए आज ही अप्लाई करें। 🌞 सूरज की किरणों को बिजली में बदलकर अपना बिल कम करें और पर्यावरण की रक्षा करें। 🌿🌍

🙏 सोलर एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ाकर हम एक ग्रीनर और क्लीनर फ्यूचर की ओर बढ़ सकते हैं। आओ, मिलकर प्रकृति को बचाने और बिजली के खर्च को कम करने की इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। 💪 PM Suryaghar Yojana में हिस्सा लेकर एक बेहतर कल की नींव रखें।

यह भी पढ़े – 👉 पीएम सूर्यघर योजना के तहत फ्री में लगवाना है सोलर पैनल, तो ऐसे करना होगा आवेदन

👉 पीएम सूर्यघर योजना के तहत पाये 78,000 रुपये की भारी सब्सिडी, जल्दी करें! 

👉 बिजली बिल से परेशान? ‘सूर्यघर’ योजना से मिलेगी 300 यूनिट बिजली फ्री! 😃⚡




Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment