Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अडानी के 1kw सोलर की कीमत क्या है? 💸 कितनी सब्सिडी मिलती है, जानें   

दोस्तों, आजकल सोलर एनर्जी 🌞 का क्रेज बढ़ता जा रहा है। और क्यों ना बढ़े, यह ना सिर्फ हमारी पॉकेट के लिए अच्छा है बल्कि पर्यावरण के लिए भी बढ़िया है। अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम बात करेंगे अडानी के 1kw सोलर सिस्टम की कीमत और मिलने वाली सब्सिडी के बारे में।

What is the cost of an Adani Solar panel

क्या आप भी सोच रहे हैं अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने का? तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है! 😃 अडानी सोलर ने अपने 1kW सोलर सिस्टम की कीमत में काफी कमी की है। चलिए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ! सबसे पहले तो यह समझ लीजिए कि 1kW का मतलब क्या होता है। यह एक ऐसा सिस्टम है जो एक दिन में लगभग 4-5 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है। यानी कि अगर आपके घर का मंथली बिल 1000-1200 रुपये आता है, तो यह सिस्टम आपके लिए परफेक्ट है। 👌

अडानी 1kw सोलर सिस्टम की कीमत

अडानी सोलर मार्केट में एक बड़ा नाम है। इनकी क्वालिटी और सर्विस दोनों ही टॉप क्लास हैं। अगर आप 1kw का सोलर पैनल सेटअप लगाना चाहते हैं, तो आपको इसकी कीमत जाननी होगी।

अडानी का 1kw सोलर सिस्टम आपको करीब ₹45,000 से ₹60,000 के बीच में मिल जाएगा। इसमें आपको सोलर पैनल, इन्वर्टर और बेसिक इंस्टॉलेशन का खर्च शामिल है। कीमत में रेडिएशन कुछ फैक्टर पर निर्भर करता है, जैसे की इंस्टॉलेशन की लोकेशन, पैनल की टाइप और सपोर्टिंग इक्विपमेंट्स।

सब्सिडी का फायदा उठाएं

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार की तरफ से इस सिस्टम पर 60% तक की सब्सिडी मिल रही है। यानी कि आपको 30000-35000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस तरह आपको यह सिस्टम सिर्फ 15000-30,000 रुपये में मिल जाएगा। है ना सस्ता और टिकाऊ, दोनों! 💪

लेकिन क्या यह इन्वेस्टमेंट सही है? बिल्कुल! सोचिए, अगर आप यह सिस्टम लगवाते हैं, तो 5-6 साल में ही आपका इन्वेस्टमेंट रिकवर हो जाएगा। उसके बाद तो मिलेगी फ्री की बिजली! 🎉 और हां, यह सिस्टम 25 साल तक चलता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी सस्ती बिजली, क्वालिटी तो ठीक होगी ना? टेंशन नहीं ले! अडानी की क्वालिटी टॉप-नॉच है। उनके पैनल्स वेदर-रेसिस्टेंट हैं और हाई-एफिशिएंसी वाले हैं। यानी कि बारिश हो या धूप, आपकी बिजली सप्लाई कंटिन्यू रहेगी। ⛈️☀️

सोलर पैनल कैसे लगवाए 

सबसे पहले आपको पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। उसके बाद आपके नजदीकी सरकारी डिस्कॉम कंपनी से सर्वे के लिए अधिकारी आएंगे। यदि आपकी छत पर आपके घर के बिजली लोड के अनुसार ठीक ठाक स्पेस है और उपर्युक्त धुप आती है तो आपके घर पर सोलर पैनल लगाना फाइनल हो जायेगा। 

इसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर सोलर पैनल लगाने वाले वेंडर को चुनना होगा। वेंडर आपके घर पर आकर अडानी के सोलर पैनल लगा देंगे। इसके बाद आपको इसी वेबसाइट पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा। 

अब बात करते हैं टेक्निकल स्टफ की। अडानी का 1kW सिस्टम आता है हाई-क्वालिटी मोनो-क्रिस्टलाइन पैनल्स के साथ। यह पैनल्स ज्यादा एफिशिएंट होते हैं और कम जगह में फिट हो जाते हैं। साथ में मिलता है इन्वर्टर, मीटर और बैटरी भी। पूरा पैकेज! 📦🔧

इंस्टॉलेशन के बारे में सोच रहे हैं? टेंशन नहीं करे! अडानी के एक्सपर्ट्स आएंगे और प्रोफेशनली इंस्टॉल कर देंगे। वो आपके घर की छत चेक करेंगे, बेस्ट जगह पर पैनल्स लगाएंगे और सारी वायरिंग भी कर देंगे। 😎

लेकिन ध्यान रखना, 1kW सिस्टम छोटा होता है। यह सिंगल पर्सन या छोटे फैमिली के लिए ठीक है। अगर आपका घर बड़ा है या ज्यादा बिजली यूज करते हो, तो 2kW या 3kW सिस्टम बेहतर रहेगा। अपने बिजली के बिल को चेक करो और फिर डिसाइड करो। 🏠👨‍👩‍👧‍👦

और हां, वारंटी की बात भूल ही गए! अडानी देता है 5 साल की वारंटी सिस्टम पर और 25 साल की परफॉरमेंस गारंटी पैनल्स पर। मतलब लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पक्की! 🛡️⏳

तो क्या सोच रहे हो? अगर आप भी चाहते हो अपने घर को सोलर पावर्ड बनाना, तो अडानी का 1kW सिस्टम एक अच्छा ऑप्शन है। सस्ता, टिकाऊ और एन्वायरनमेंट फ्रेंडली! 🌞🏠💚

यह भी पढ़े – 👉 भारत सरकार से फ्री में सोलर पैनल कैसे प्राप्त करें, जानें पूरी डिटेल्स 🌱

👉 क्या सीधे सोलर पैनल से बैटरी चार्ज कर सकते है 🔋, जानें सम्पूर्ण डिटेल्स!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment