Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

5kw का सोलर पैनल कितनी बिजली बनाता है, जानकर हो जायेंगे हैरान 😲 

चलो दोस्तों, आज बात करते हैं सोलर पैनल की! 🌞 खासकर 5kW के सोलर पैनल के बारे में। अरे भई, यह  5kW वाला पैनल कोई छोटा-मोटा नहीं है, यह तो घर का पूरा बिजली का बिल ही कम कर देगा! और साथ में कमाई भी करके देगा 💡💰

5kw solar system generates how much power

सबसे पहले तो यह समझ लेना चाहिए कि 5kW का मतलब क्या होता है। यह  दरअसल पैनल की क्षमता बताता है। मतलब यह पैनल पूरे दिन में अधिकतम 5 किलोवाट बिजली पैदा कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे, यह  “पीक” कंडीशन में होता है, यानी जब सूरज सीधा सिर पर हो और आसमान एकदम साफ हो। 🌤️

अब आते हैं असली सवाल पर – यह  5kW का पैनल कितनी बिजली बनाता है? 🤔

रोज़ाना की बात करें तो यह पैनल औसतन 20-25 यूनिट (kWh) बिजली पैदा कर सकता है। साल भर में यह  लगभग 7,000-9,000 यूनिट बिजली दे सकता है। वाह, काफी ज्यादा है ना! 😮

लेकिन याद रहे, यह सब मौसम पर भी निर्भर करता है। गर्मियों में ज्यादा बिजली बनेगी, बरसात और सर्दियों में कम। फिर भी, साल भर में अच्छी-खासी बिजली मिल ही जाएगी।

अब सोच रहे होंगे कि इतनी बिजली से क्या-क्या चला सकते हैं? तो चलो, इसकी भी लिस्ट बना लेते हैं:

एसी (1.5 टन) – 4-5 घंटे
फ्रिज (190 लीटर) – पूरे दिन 🧊
वॉशिंग मशीन – 2-3 लोड रोज़
टीवी (LED, 43 इंच) – 8-10 घंटे
लैपटॉप – पूरे दिन चार्ज 💻
पंखे (3-4) – पूरे दिन
LED लाइट्स (10-12) – शाम से रात तक 💡
मोबाइल चार्जिंग – जितना चाहो!

5kw सोलर पैनल से कमाई कैसे होगी 🤔

5kw का सोलर पैनल प्रतिदिन 20-25 यूनिट बिजली बनाता है तो महीने की 600-750 यूनिट बिजली बन जाती है। यदि हम एक मिडिल क्लास घर की बात करे तो उसमें महीने के 300-400 यूनिट बिजली की खपत होती है, जिसमें AC , फ्रिज, कूलर, पंखे, टीवी सब कुछ चल जाते है। ऐसे में 5kw का सोलर पैनल लगाने पर हमारे पास महीने की 250-350 यूनिट बिजली अतिरिक्त बन जाती है। इस बिजली को आप अपने नजदीकी बिजली ग्रिड में बेच सकते है जिससे आपको 4 रुपये प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त इनकम प्राप्त होगी। इस प्रकार आप  5kw का सोलर पैनल लगाकर अपने घर का बिजली बिल शून्य करने के बाद भी महीने के 1000-1500 रुपये की अतिरिक्त इनकम कर सकते हो। 

बता दे की सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत 60% से अधिक सब्सिडी प्रदान कर रही है। ऐसे में यदि आप 5kw का सोलर पैनल लगाते है तो इसके आधे से ज्यादा पैसे तो सरकार ही दे देगी। इसलिए सोलर पैनल लगाना आज के समय में काफी आसान हो गया है।  

लेटेस्ट जानकारी 

अब आती है लेटेस्ट जानकारी की बारी। 🆕 पता है, अब नए सोलर पैनल 20% तक ज्यादा एफिशिएंट हो गए हैं! मतलब, पहले जहाँ 5kW के लिए बड़ी जगह चाहिए थी, अब उतनी ही जगह में 6kW का पैनल फिट हो जाएगा। मतलब छत छोटी, बिजली ज्यादा – मज़ा ही मज़ा! 🏠⚡

और हाँ, अब स्मार्ट सोलर सिस्टम भी आ गए हैं। अपने फोन से ही देख सकते हो कि कितनी बिजली बन रही है, कितनी खर्च हो रही है। ऐसे में बिजली बचाना और भी आसान हो गया है। 📊📱

लेकिन दोस्तों, एक बात याद रखना – सोलर पैनल लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें। वो आपकी ज़रूरत के हिसाब से बताएंगे कि 5kW सही रहेगा या कुछ और। कहीं ऐसा ना हो कि पैसा ज्यादा खर्च हो और फायदा कम मिले। 💸🤓

तो बस, अब समझ गए ना कि 5kW का सोलर पैनल कितना धांसू होता है! सोचो, बिजली का बिल कम, प्रदूषण कम और घर में 24 घंटे बिजली – मज़ा ही मज़ा! 🌍💚

याद रखो, छोटा कदम भी बड़ा बदलाव ला सकता है। तो चलो, मिलकर करें सूरज की शक्ति का इस्तेमाल और बनाएं अपना घर और पर्यावरण दोनों स्मार्ट! 🌞🏠🌿

यह भी पढ़े – 👉 प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का फॉर्म कैसे भरें, जानें पूरी डिटेल्स ⚡️🆓

👉 सोलर पैनल कितने साल चलता है? लगाये या नहीं 🤔 जानें पूरी डिटेल्स!

👉 बिना बैटरी के रात में सोलर पैनल कैसे काम करते हैं? जानें




Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “5kw का सोलर पैनल कितनी बिजली बनाता है, जानकर हो जायेंगे हैरान 😲 ”

Leave a Comment